अम्बिकापुर जल जीवन मिशन के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में घर-घर नल-जल पहुँचना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में लखनपुर जनपद के ग्राम पंचायत लहपटरा के घुटरीपारा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा सोलर आधारित नल-जल के 35 घरेलू कनेक्शन पूर्ण कर घरों तक नल जल पहुंचा दिया गया है। घरों में नल जल की सुविधा मिलने से पेयजल सहित अन्य घरेलु उपयोग में सहूलियत हो रही है और समय एवं श्रम की भी बचत हो रही है । सबसे ज्यादा सहूलियत महिलाओं को हुई है जिससे वे बहुत खुश हैं।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में जल जीवयन मिशन के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रो के 60 हजार 452 घरों में घरेलू नल कनेक्शन लगाए जाएंगे। इसके लिए जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा 142 करोड़ 92 लाख रुपये की राशि का अनुमोदन किया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता श्री प्रदीप खलखो ने बताया कि सोलर आधारित 324, रेट्रोफिटिंग 59 एवं एकल 54 सहित कुल 437 नलजल योजना स्वीकृत की गई है। इसमे सोलर पंप से 7 हजार 814 कनेक्शन, रेट्रोफिटिंग से 28 हजार 894 कनेक्शन एवं एकल से 23 हजार 744 घरेलु कनेक्शन लगाए जाएंगे।