जिले में मास्क नहीं पहनने व नियमो का पालन ना करने पर 5लाख 39 हजार 460 रुपए वसूले गए….

0

बस्तर
प्रशान्त

जिले के सभी नगरीय निकायों के द्वारा लॉक दान अवधि में मासिक नहीं पहनने, थूक कर गंदगी फैलाने, सामाजिक दूरी के नियम को तोड़ने वालों पर अभियान चलाकर लगातार जुर्माना करने की कार्यवाही जारी है।
कुल 1854 लोगों पर 5,39,460 रुक जमाने के तौर पर वसूले गए हैं।
16 जून 2020 को कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले के सभी नगरीय निकायों में नगरीय निकायों में राजस्व एवं नगरी निकाय की टीम ने नोवल कोरोना वायरस संक्रमण की कारगर तरीके से रोकथाम करने एवं जन जन की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से मास्क नहीं पहने, सामाजिक दूरी के नियम को तोड़ने, सड़क पर फैलाने वालों के खिलाफ निरंतर सघन अभियान बाजार क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थानों में जन स्वास्थ्य जागरूकता हेतु जलाकर जुर्माना करने की कार्यवाही निकाय स्तर पर एसडीएम ,सीएमओ तहसीलदार की अगुवाई में की जा रही है।
प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना अनुमति लॉक डॉउन के दौरान दुकान खोलने वालों पर मस्का का उपयोग ना करने पर संबंधित दुकान संचालकों पर कार्रवाई का कड़ाई से जुर्माना वसूला जा रहा है।
साथी दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर अतिरिक्त सवारी पाए जाने पर अर्थदंड वसूला जा रहा है अब तक कुल 1854 लोगों से 5,39,460 रुपए जुर्माना वसूला गया है।

टीम ने लॉक डॉउन अवधि के दौरान मास्क नहीं पहनने वाले 498 लोगों पर 60070 रुपए, थूक कर गंदगी फैलाने वाले 4 लोगों पर ₹800 रुपए, सामाजिक दूरी के नियम को तोड़ने पर 244 लोगों पर 153590 रुपए,लॉक डॉउन में छूट प्राप्त दुकानों पर मास्क नहीं लगाने पर 132 दुकानों पर 28800, दो पहिया चार पहिया वाहनों पर निर्धारित से अधिक सवारी पाए जाने पर 976 लोगों से ₹296200 जुर्माना वसूला गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here