रायपुर :- एसीबी की लिखित शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एसीबी के पूर्व चीफ जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज कर लिया है। निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को जल्द ही गिरफ्तार किए जाने की संभावना है। एंटी करप्शन ब्यूरो के छापे के दौरान एडीजी के सरकारी बंगले से कुछ चिट्ठियां और पेन ड्राइव मिले थे जिनकी जांच के बाद अब कोतवाली पुलिस ने जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया है। आरोप है कि जीपी सिंह द्वारा सरकार के खिलाफ साजिश रचने की कोशिश कि जा रही थी। जीपी सिंह के सरकारी बंगले और सहयोगियों के ठिकानों में छापेमारी के दौरान जो दस्तावेज मिले हैं, उसमें ऐसी बातें सामने आई हैं, जो सरकार के खिलाफ साजिश रचने की ओर इशारा करती हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ में भारतीय सेवा यानी आईएएस, आईपीएस और आईएफएस के किसी अधिकारी के खिलाफ राजद्रोह का यह पहला है।