दीपेन्द्र शर्मा
कोरिया :- कोरिया जिला में नशीले पदार्थ विक्री करने एवं नशा सेवन करने वालो के विरूद्व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्री पी.पी.सिंह के निर्देश पर लगातार कार्यवाही की जा रही थी। दिनांक 01.07. 2021 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बंजी थाना झगराखाड़ का महेन्द्र सिंह वाहन क्रमांक टाटा सफारी सफेद रंग वाहन सीजी 10 व्ही.5002 में अधिक मात्रा में अपने साथियों के साथ उडिसा राज्य से मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री करने हेतु खड़गवा, चिरमिरी मार्ग से मनेन्द्रगढ़ जाने वाला है। सूचना को श्रीमान एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराकर उनके निर्देशन में थाना प्रभारी चिरमिरी अश्वनी सिंह ने सउनि जे.डी कुशवाह, आर.भानूप्रताप सिंह, यशवंत सिंह, अभिषेक द्विवेदी, संजय सिंह, अशोक मलिक, अमित जैन, एवं साइवर सेल आर. प्रिन्स राय के साथ टीम गठित कर शासकीय, प्राईवेट वाहन एवं मोटर सायकल से रात्रि में ही चिरमिरी खड़गवां मार्ग में नाकाबंदी की गई सुबह भोर में वाहन क्रमांक टाटा सफारी सफेद रंक वाहन सीजी 10 व्ही.-5002 में खड़गवा तरफ से भूकभुकी घाटी में आती दिखी , जिसे घेरकर रोकी गई उस वाहन में बैठे 03 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे शंका होने पर भागने से पहले ही गाड़ी में दबोच लिये, गए वाहन को भैयालाल पिता कुवर साय निवासी टिकरापारा सोनहत का चला रहा था। साथ में अन्य 02 व्यक्ति अशोक सिंह पिता पूरन सिंह जाति गोंड़ उम्र 23 वर्ष सा0 बरकेला थाना मनेन्द्रगढ़ तथा महेन्द्र सिंह पिता पुरुषोत्तम सिंह जाति गोंड़ उम्र 27 वर्ष ग्राम बंजी थाना झगराखांड़ का होना बताया गया वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे सीट के नीचे 13 पॉकेट मे 67.400 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला जिसकी कीमत करीब 07 लाख की होगी पूछताछ करने पर मुख्य आरोपी महेन्द्र सिंह ने बताया कि बुलेरो क्रमांक सीजी 10 एन.ए.-7691 में भी उसके साथी गांजा लेकर कोरबी, पसान मार्ग से पीछे आ रहे है।
जिसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी खड़गवा बिजय सिंह को देने पर उन्होने अपनी टीम के साथ पोड़ीडिह में घेराबंदी कर बुलेरो क्रमांक सीजी 10 एन.ए.-7691 को चेक करने पर शीट के नीचे छिपाकर रखा 14 पॉकेट गांजा मादक पदार्थ 7.800 किलो ग्राम मिला जिसकी कीमत करीब 07 लाख रूपये की होगी, उक्त वाहन में गांजा परिवहन करते आरोपी राजेन्द्र पिता उदय सिंह उम्र 32 वर्ष ग्राम बरदर थाना खड़गवा, राजकुमार पिता खिरचंद उम्र 27 वर्ष ग्राम कटकोना थाना खड़गवा एवं गुलशन साहू पिता श्रवण साहू उम्र 18 वर्ष ग्राम कटकोना थाना खड़गवा को गिरफ्तार किया गया
आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 बी एनडीपीएस (2-सी) तथा उपयोग किये गए वाहन को जप्त किये गये।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी. विजय सिंह के नेतृत्व में सउनि रामबाबू दोहरे आर0 जितेन्द्र मिश्रा,
धरमबेल, सुरेश तिग्गा सैनिक विनय श्याम की मुख्य भूमिका रही कुल मादक पदार्थ गांजा एक क्विटल 37 किलो कीमती 14 लाख अवैध परिवहन मे उपयुक्त वाहन टाटा सफारी, बुलेरो की जुमला कीमत 15 लाख रूपये जप्त किया गया है।
एक तरफ पुलिस अधीक्षक कोरिया के द्वारा थाना प्रभारी चिरमिरी अश्वनी सिंह थाना प्रभारी खडग़वां विजय सिंह को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई है ।