ACB चीफ रहने के दौरान ADG जीपी सिंह ने ब्लैकमेल कर करोड़ों कमाए…महीनो ख़ुफिया जांच के बाद कल पड़ी थी उनके 15 ठिकानों पर रेड…

0

रायपुर :- सीनियर IPS और ADG रैंक के अफसर जीपी सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। ACB ने कल दिनभर रायपुर, राजनांदगांव, ओड़िशा के कुल 15 ठिकानों पर छापेमारी की जिसके बाद शाम जांच अधिकारियों ने बताया कि सिंह के सरकारी बंगले के अलावा अलग- अलग जगहों पर करोड़ों की अवैध संपत्ति, बड़े लेन-देन, शेल कंपनियों में निवेश करके मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले हैं। इसके साथ ही भिलाई राजनांदगांव और ओड़िशा में भी कई जगहों पर बेनामी संपत्तियों की पुष्टि हुई है। इन तथ्यों के आधार पर अब अफसर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
ADG जीपी सिंह इस वक्त छत्तीसगढ़ पुलिस में पुलिस एकेडमी का जिम्मा संभाल रहे हैं। ACB के अफसरों ने बताया कि जीपी सिंह के खिलाफ अवैध वसूली, ब्लैकमेलिंग के जरिए करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई गई है, इसकी लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद ACB ने जांच शुरू की। कई महीनों तक खूफिया जांच के बाद टीम ने गुरुवार को छापा मारा और अब अफसर पर केस दर्ज हो चुका है। खबर है कि जब जीपी सिंह ACB प्रमुख थे, तब भ्रष्ट अफसरों को कार्रवाई का डर दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल किया करते थे और उनसे पैसे वसूल करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here