फिरोजाबाद :- आज सुबह तड़के 5 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान की निजी डबल डेकर बस आगरा से लखनऊ जा रही थी। बताया जा रहा है कि आगरा से बिहार जा रही निजी बस में तकनीकी खामी के चलते दिक्कत आ गई थी। चालक ने बस को साइड में खड़ा कर दिया था. चालक बस को चेक कर ही रहा था कि इतने में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर में ट्रक चालक और परिचालक व बस के चालक के अलावा दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज इटावा में भर्ती किया गया है वहीं सभी मृतकों के शवों को फिरोजाबाद के सरकारी मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम गृह में लाया गया है।