रायगढ़ :- रायगढ़ जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगो कि मौत हो गई जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना करीब चार बजे हुई जब सिसरिंगा के पास ट्रक ने पिकअप को ठोकर मार दी।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह छाल के महराजगंज गांव से दो दर्जन लोग पिकअप में सवार होकर रैरुमा में शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। शाम को कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे लौट रहे थे। करीब चार बजे जैसे ही वे सिसरिंगा गांव स्थिति एक ढाबा के पास पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पिकअप को जोरदार ठोकर मार दिया। जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे से पिकअप में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उपचार के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई।
वहीं हादसे में घायल लोगो को उपचार के लिए मेकाहारा भेजा जा रहा था।
Home बिलासपुर संभाग रायगढ रायगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा,,,ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर,,,छह लोगों की...