अम्बिकापुर :- फर्जी कंपनी बनाकर रोजगार देने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही पीड़ितों ने एसपी से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है। मामला सामने आने के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस हरकत में आई और अपराध दर्ज कर फर्जी ITM कंपनी के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में बिलासपुर जिले के ग्राम पंडा निवासी 30 वर्षीय अरूण कुमार, बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर निवासी विनय जायसवाल व ग्राम सरना रघुनाथपुर निवासी राजीव कुशवाहा 25 वर्ष शामिल हैं। इनका ऑफिस अंबिकापुर के मनेंद्रगढ़ रोड में था। आरोपियों द्वारा ग्रामीणों से पहले अमानत राशि के रूप में 40 से 90 हजार रुपए जमा कराया जाता था और कुछ कपड़े के माॅर्केटिंग कराई जाती थी। ग्राहकों से नए ग्राहक भी बनाने कहा था। इसके बदले कमीशन के रूप में कुछ राशि दी जाती थी। इस तरह अंबिकापुर व आस-पास के इलाके में इनके द्वारा कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी भी कर ली गई थी।