रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित टीआई ने दिया इस्तीफ़ा…

0

महासमुंद :- महासमुंद जिले के तुमगांव थाना में पदस्थ थानेदार ने रिश्वत के आरोप के बाद हो रही कार्रवाई से आहत होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने रिश्वत मामले में थानेदार शरद ताम्रकार और एएसआई विजेंद्र चंदनिहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। पूरा मामला रिश्वत प्रकरण से जुड़ा हुआ है। थाने के बाहर ही 4 दिन पहले ट्रक ड्राइवर से 5 हजार रुपए रिश्वत लेते ASI विजेंद्र चंदनिहा का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद यह कार्रवाई की गई थी। तुमगांव क्षेत्र में हाईवे पर पुलिस 15-16 जून को वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रक की टक्कर से वहां खड़ी कार में डेंट लग गया। इसके बाद पुलिस ट्रक और कार को चालक सहित थाने ले आई। फिर छोड़ने के एवज में ट्रक ड्राइवर से 10 हजार रुपए मांगे। सौदा 5 हजार में तय हुआ। जबकि कार चालक और ट्रक मालिक में समझौता हो गया था। वीडियो वायरल होने के बाद महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने एएसआई विजेंद्र चंदनिहा के साथ-साथ निरीक्षक शरद ताम्रकार को भी सस्पेंड कर दिया और पुलिस लाइन भेज दिया गया। इस कार्रवाई से आहत होकर शरद ताम्रकार ने कार्रवाई के अगले दिन ही अपना इस्तीफा दे दिया।
पद से इस्तीफा देते हुए शरद ताम्रकार ने इस्तीफा पत्र में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर की कार्रवाई से आहत होकर नौकरी छोड़ने की बात लिखी है। अब ये रिजाइन लेटर भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
शरद ताम्रकार ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा है कि- “मेरी इस प्रकरण में भूमिका की जांच के बिना पुलिस कार्यालय महासमुंद के द्वारा निलंबित कर रक्षित केंद्र महासमुंद में पदस्थ करने का आदेश जारी हुआ है, जबकि इस लेन देन में मेरी किसी प्रकार की भूमिका प्रमाणित नहीं हुई है और ना ही लेन देन की वीडियो में मैं कहीं उपस्थित हूं। इस बात से मेरी छवि खराब हो रही है, जिससे आहत होकर प्रशासनिक कारणों से मैं अपने पद से त्याग पत्र देता हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here