वैक्सीनेशन के लिए गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला…

0

अंबिकापुर :- वैक्सीनेशन के लिए गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। टीम के सदस्यों को गालियां देते हुए उनसे धक्का-मुक्की की और लाठी-डंडों से उनकी पीटाई कर दी। किसी तरह टीम के सदस्यों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांवों में टीकों के खिलाफ फैली अफवाहों के कारण लगातार वैक्सीनेशन टीम के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत अंबिकापुर में पदस्थ उप अभियंता थनेश्वर राव की स्वास्थ्य विभाग के साथ वैक्सीनेशन में ड्यूटी लगाई गई है। वह रविवार को ग्राम पंचायत लब्जी में वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने और टीकाकरण के लिए गए थे। घर-घर वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चल रहा था। आरोप है कि रोजगार सहायक के घर पहुंचते ही उसके परिवार के लोग भड़क गए। उन्होंने हंगामा करते हुए ग्रामीणों को एकत्र कर लिया।
इसके बाद ग्रामीणों ने वैक्सीन नहीं लगवाने की बात को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। टीम ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो आरोप है कि लोगों ने उनसे अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर एकत्र हो गए और हमला करने लगे। इस पर टीम वहां से भाग निकली। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और उप अभियंता की ओर से मणिपुर चौकी में मामला दर्ज कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here