सदैव विवादित सुर्खियों में बने रहने वाले सोनहत डिप्टी रेंजर को सोनहत रेंजर बनाने की हो रही तैयारी…

0

दीपेंद्र कुमार शर्मा
कोरिया :- आप जानते ही हैं वन विभाग के कुछ रेंजर डिप्टी रेंजर सदैव ही किसी न किसी सुर्खियों में हमेशा बने रहते हैं
सूत्रों की माने तो वन मंडल कोरिया अंतर्गत सोनहत वन परिक्षेत्र में तैनात डिप्टी रेंजर को विभाग प्रभारी रेंजर बना कर बैठाने की तैयारी में है जुलाई 2021 में वर्तमान रेंजर रिटायर हो रहे । अब विभाग की नजर सोनहत रेंज में ही पदस्थ डिप्टी रेंजर को रेंजर पदभार सौपने की तैयारी है ।
वैसे तो वर्तमान में सोनहत रेंज र हमेशा एक न एक कारणों से चाहे व मजदूरी भुगतान हो या फिर निर्माण कार्यो को लेकर हमेशा सुर्खिर्यो में ही रहा है। ऐसे में तैनात कुछ कर्मचारी सुर्खियों से अछूते नही रहे है ।
अब विभाग वर्तमान रेंजर के रिटायर मेन्ट के बाद सोनहत रेंज की कुर्शी पर प्रभारी रेंजर के पद पर बैठने के लिए सीनियरिटी के हिसाब से चेहरे की तलाश कर रहा है।
सूत्रधार बताते है कि सोनहत रेंज में ही तैनात डिप्टी रेंजर को ही रेंजर पद सौपने की तैयारी है ।
जिनकी सेवा अवधि भी महज 2 से 3 सालों की बची है । जो पूर्व में ही कई बार मजदूरी भुकतान में अनियमितता के कारण विवादित हो चुके है।
इनके एरिया के मजदूर लगभग तीन बार शासन से प्राप्त मजदूरी दर से कम मजदूरी भुकतान की शिकायत करने सोनहत रेंज कार्यालय से लेकर प्रभारी तक का निवास घेर चुके है ।
ऐसे में विभाग इन्हें अगर रेंजर पद देकर इनके जमे हुए क्षेत्र में ही बैठता है। तो आने वाले समय मे सोनहत रेंज के हमेशा सुर्खियों ओर विवादों में रहने के असार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here