कोरिया :- नगर निगम चिरमिरी के दादू लाहिड़ी चौक पर लगे नगर निगम के बोर्ड वाहन चालकों को गलत दिशा बता रहे हैं।
लोगों को रास्ता बताने लगाए गए बोर्ड में एक तीर खडगांव का रास्ता दायीं ओर बताता है और दूसरा गोदरीपारा का रास्ता सीधी दिशा में बताता है। इससे वाहन चालक भ्रमित हो रहे हैं। वहीं, बोर्ड बता रहा है कि सीधा रास्ता गोदरीपारा के लिए जाता है।
जबकि हकीकत यह है कि यह रास्ता दूबछोला होते हुए खड़गवां जाता है और सड़क के दूसरी तरफ
जाने वाला रास्ता गोदरीपारा की ओर जाता है। स्थानीय निवासी सोनू दुबे ने बताया कि स्थानीय चालकों को तो रास्ता पता होता है। लेकिन बाहरी शहरों से चिरमिरी आए वाहन चालक रास्ता भटक जाते हैं। दिन में कई लोग रुककर रास्ता पूछते हैं।
गौरतलब है कि, स्थानीय लोगों के द्वारा रास्ता सूचक बोर्ड में गलत इंडिकेशन होने की शिकायत जिम्मेदारों से की गई है ।
और सबसे बड़ी मुख्य बात तो यह है कि इस बोर्ड पर खंडगाव लिखा हुआ है आपको बता दें कि खड़गांव सूरजपुर जिले में पढ़ने वाला जगह है जबकि हमारे कोरिया जिले का जो स्थान है उसे खड़गवा कहते हैं बोर्ड पर लिखे हुए शब्दों को सुधारना भी आवश्यक है पर मामले की जानकारी होते हुए भी नगर निगम के आला अफसर हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं।