कैट मंत्री सौरभ अग्रवाल ने लखनपुर की व्यापारिक और सामाजिक समस्याओं के लिए कलेक्टर सरगुजा और सीईओ जिला पंचायत को ज्ञापन सौंपा..

0

लखनपुर :- कैट मंत्री सौरभ अग्रवाल की सराहनीय पहल जिससे लखनपुर और उदयपुर के व्यापारियों मैं हर्ष का माहौल हैं।
सरगुजा कलेक्टर संजीव झा के आदेश के अनुसार प्रत्येक मंगलवार को सरगुजा में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था । जिससे कि लखनपुर और उदयपुर के व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा था। व्यापारी हर शनिवार को अंबिकापुर जाके अपने दुकान का विक्रय का सामान लेने जाते थे और मंगलवार को अंबिकापुर का व्होलसेलर दुकानदार पेमेंट कलेक्ट करने आया करते था। और बड़ी मुश्किल से गोमास्ता एक्ट का पालन करते तहत लखनपुर मैं प्रत्येक शनिवार को बंद रहता था। लेकिन मंगलवार को नगर पंचायत में संपूर्ण लॉकडाउन के कारण कैट मंत्री सौरभ अग्रवाल ने कलेक्टर एवं एसडीएम साहब से मिलकर लखनपुर को शनिवार के ही बंद करने की आग्रह किया। जिस पर एसडीएम अनिकेत साहू ने स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रत्येक शनिवार को ही लखनपुर क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन करने की आदेश दिए हैं। लखनपुर व्यापारियों के द्वारा केट मंत्री की आभार व्यक्त किया गया है।
साथ ही कैट मंत्री द्वारा कलेक्टर को राष्ट्रीय राज्य मार्ग में विभिन्न परेशानियों से अवगत कराते हुए नाली निर्माण की प्रमुख समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा । नाली निर्माण न होने केस वजह से दो दिनों में ही राज्य मार्ग में कई जगह नाला बन गया हैं जिससे कई सारी बीमारियों का खतरा बना रहता हैं और व्यापारियों की दुकानों में जाने का रास्ता तक नही मिल पा रहा। जिसमे कलेक्टर ने परिशानियों को गंभीर रूप से देखते हुए तत्काल एनएच एसडीओ और रोड ठेकेदार को आदेश देते हुए जल्द से जल्द नाली निर्माण करने को कहा और जब तक निर्माण नही होता तब तक पानी निकलने का रास्ता और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया । सौरभ अग्रवाल द्वारा और कई सारी परिशानियो के बारे में कलेक्टर सर को आवेदन किया गया ।
सीईओ जिला पंचायत सरगुजा से भी मुलाकात कर लखनपुर और उदयपुर विकास खंड में निर्माण कार्यों का पुराने पेमेंट करने हेतु निवेदन किया गया । बता दे की मनरेगा आवास और कई सारी अन्य पंचायतों का मैटेरियल पेमेंट कई महीनो से नई हुआ जिससे कई छोटे छोटे व्यापारियों पे मुसीबत बन पड़ी हैं जिसका कोई उपाय नहीं दिख रहा । पेमेंट न होने के कारण पूरे विकासखंड का विकास थम सा गया हैं जिसपे सीईओ सर ने जल्द से जल्द उपाय निकलने का आश्वासन दिया हैं और विकास को तेजी से आगे बढ़ने का आग्रह किया हैं । सभी छोटे छोटे व्यापारियों को इंतजार हैं जल्द से जल्द पेमेंट होगा और इस महामारी मैं कुछ राहत मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here