बाइक सवार के पास मिला नोटों से भरा बैग,,, बैग में मिले 59 लाख रुपए ,,,घोर नक्सल इलाके में इतनी बड़ी रकम मिलने से मचा हड़कंप…

0

सुकमा :- सुकमा जिले में एक व्यक्ति के पास नोटों से भरा बैग मिला है। घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बैग में मिले नोटों के जखीरे से इलाके में सनसनी फैल गया है। नोटों को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। इधर नोटों के बैग के साथ पकड़ा गया व्यक्ति खुद को वन विभाग का कर्मचारी बता रहा है।
जानकारी के मुताबिक सुकमा के कांकेरलंका क्षेत्र में ये नोटों से भरा बैग मिला है। दरअसल हर दिन कांकेरलंका के इलाके में चेकिंग चलता है, आज भी सीआरपीएफ की टीम वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान जवानों ने एक संदिग्ध बाइक को देखा, सीआरपीएफ के जवानों ने जब बाइक को रोककर तलाशी ली तो बैग नोटों से भरा हुआ था।
सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन ने चेकिंग के दौरान इस नोटों से भरे बैग को बरामद किया है। बैग में 59 लाख रूपये हैं। वहीं बैग ले जा रहा व्यक्ति खुद को वन विभाग का कर्मचारी बता रहा है। अब वनकर्मी के इतनी बड़ी रकम लेकर जाने की खबर पर हड़कंप मच गया है। दरअसल कांकेरलंका क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित है, जहां कई बड़े नक्सली लीडर्स का डेरा रहता है, ऐसे में पैसे को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here