रायपुर :- राजधानी रायपुर का मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब सुसाइड पॉइंट बन गया है. तालाब में एक और अज्ञात युवक की तैरती हुई लाश मिली है, मृतक नीले कलर का टी-शर्ट पहना है. तालाब के बाहर चप्पल भी मिली है. बता दे कि 1 हफ्ते में दूसरी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई हैं.
रायपुर के मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब में मिली लाश कि पुलिस ने उसकी शिनाख्त कर ली है। युवक की पहचान आशीष नागरिया 28 साल के रूप में की गई है। जो गीतांजलि नगर रायपुर का रहवासी है। युवक कल शाम 4 बजे से घर से लापता था। गायब मृतक युवक मेकेनिकल इंजीनियर था। खुदकुशी का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पर जांच में जुटी है। पुलिस जांच होने पूरी होने के बाद ही युवक के खुदखुशी का कारण पता चल पाएगा।
जानकारी के अनुसार आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने फिर एक युवक की संदिग्ध लाश तालाब में तैरते हुए देख हैरान रह गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने मौके पर पुलिस को इसकी सूचना दी। इससे पहले सोमवार को तेलीबांधा इलाके के एक शख्स ने तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना के महज पांच दिन बाद दूसरी लाश मिलने से लोगों में जबरदस्त खौफ है।
बता दे कि इसके पहले 31 मई की ठीक सुबह तेलीबांधा तालाब स्थित मरीन ड्राइव में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे युवक सुरेश कुमार नत्थानी ने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. जिसको आज 1 हफ्ते भी नही हुई कि आज सुबह तालाब में दूसरी लाश मिली है. अब तक 10 लोगों ने यहां सुसाइड किया है। फिलहाल तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।