अंबिकापुर :- लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी परिसर में 20 मई की रात खड़ी प्रधान आरक्षक की कार व आरक्षक की बाइक में आग लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रधान आरक्षक व आरक्षक की डांट से नाराज युवक ने वारदात को अंजाम दिया था।
कार व बाइक में आगजनी के मामले में पीडि़त प्रधान आरक्षक ने कुन्नी गांव के ही 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। बाद में एसडीओपी ने उन्हें बेगुनाह बताते हुए छोड़ा था। इस मामले में प्रधान आरक्षक ने एसडीओपी पर गंभीर आरोप लगाए थे। बाद में प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया था।
गौरतलब है कि प्रधान आरक्षक मनीष तिवारी व आरक्षक मनीष सिंह कुन्नी चौकी में पदस्थ थे। 20 मई को प्रधान आरक्षक ने अपनी कार तथा आरक्षक ने अपनी बाइक चौकी परिसर में खड़ी की थी। उक्त दोनों वाहनों को अज्ञात ने देर रात आग के हवाले कर दिया था। आगजनी में बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी, जबकि कार के आगे का हिस्सा जल गया था।
इस मामले में पुलिस ने ग्राम कुन्नी के ही पवन, श्रवण कुमार, सूरज कुमार, प्रकाश व अशोक नामक ग्रामीणों को धारा 436 व 457 के तहत गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने आगजनी की घटना से इनकार किया था, इसके बाद एसडीओपी द्वारा उन्हें छोड़ दिया गया था। आरोपी को पकडऩे पुलिस के उच्चाधिकारियों ने टीम का गठन किया था।
इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव का ही जीवन लाल एक्का पिता देवसाय घटना के दिन से ही फरार है। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम सीएसपी एसएस पैंकरा, निरीक्षक भारद्वाज चौकी प्रभारी कुन्नी, लखनपुर थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह, एएसआई राजेंद्र सिंह, दिलीप दुबे व अन्य स्टाफ द्वारा की गई।
इस कारण वाहनों में लगाई थी आग
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि माह अप्रैल में ग्राम बिनिया से आए लोगों के साथ वह भी चौकी आया था। इस दौरान वह बिना चौकी में बताए उन्हें अपने साथ ले गया था।