बिलासपुर :- तहसीलदार को लापरवाही बरतनी भारी पड़ी। कार्रवाई करते हुए निलंबन की गाज गिरी है। इसे अब तक की बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। यह कार्यवाही संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग ने कर्तव्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर सारंगढ़ तहसीलदार सुनील कुमार अग्रवाल को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जिला रायगढ़ निर्धारित किया है।
दरअसल, सारंगढ़ तहसील के ग्राम हिर्री के डाॅ. खगेश्वर प्रसाद वारे क्लिनिक की अनियमितता की शिकायत मिली थी। जिसके बाद जांच के तहसीलदार सुनील कुमार अग्रवाल को जांच अधिकारी बनाया था। लेकिन उन्होंने अपने जांच संबंधी कार्यो पर लापरवाही बरती थी। कलेक्टर भीम सिंह ने इसके लिए उन्हें नोटिस जारी किया था। नोटिस के संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर अब उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जिला रायगढ़ निर्धारित किया गया है। उनकों निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
