जम्मू कश्मीर।
कोरोना संकट के बीच पाकिस्तान की एक बार फिर नापाक हरकत सामने आई है. रविवार को एलओसी के नजदीक पूंछ सेक्टर में फायरिंग की है, जिसमें एक जवान शहीद हो गया है, जबकि तीन जवान घायल है.
पाकिस्तान की इस फायरिंग का भारत के सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की. अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी फायरिंग में भारतीय सेना के 4 जवान घायल हुए हैं और सभी को तुरंत अस्पताल भेजा गया. गंभीर रूप से घायल होने की वजह से एक जवान शहीद हो गया है. बाकी जवानों का अस्पताल में इलाज जारी है.
इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से बारामुला जिले के उरी सेक्टर को निशाना बनाते हुए गोलाबारी की गई थी. इसमें एक महिला की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए थे.