लखनपुर :- मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार ग्राम लुचकी निवासी शहजाद नाम का एक व्यक्ति जिसकी लखनपुर थाना क्षेत्र में हुए लूट एवं चोरी की घटनाओं में शामिल होने की सूचना मिली थी,जिसकी जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी शिसीर कांत सिंह के द्वारा गठित टीम ने संदेही की घेराबंदी कर उससे पूछताछ की जिस दौरान शाजाद पिता नासिर ने अपने तीन और साथियों के साथ लखनपुर थाना क्षेत्र में चोरी एवं लूट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया।
शजाद ने बताया की अपने साथियों के साथ दिनांक 09,05,2021 को रियलमी 6 तथा होंडा लिओ मोटरसाइकिल जिसका वाहन क्रमांक सीजी 15 डी ई 4015 की लूट को स्वीकार किया,साथ ही शहजाद ने बताया कि उसने अपने तीन साथियों के साथ 25,05,2021 को होंडा एक्टिवा जिसका वाहन क्रमांक सीजी 04 के यू 1359 के साथ 500 रुपए नगद लूटना भी स्वीकार किया।
चोरी की गई मोबाइल ,बाइक और स्कूटी को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है साथ ही चोरी एवं लूट की घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं बाइक को जप्त कर लिया है।
साथ की एक अन्य चोरी की घटना में होंडा ड्रीम युगा जिसका वाहन क्रमांक सीजी 15 डीसी 6466 बाइक को बाजरपारा लखनपुर निवासी नकुल उर्फ मिथलेश के पास से बरामद किया गया।
उक्त सभी अपराधियों को न्यायिक रिमांड मे भेज दिया गया है।
इस पूर्ण घटना कर्म में लखनपुर थाना प्रभारी शिसीर कांत सिंह और उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।