कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ सरगुजा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी राजा ने जताया कलेक्टर महोदय को आभार …

0

अम्बिकापुर :- लगातार करीब 46 दिनों के सख्त लाकडाउन के बाद सरगुजा कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ सरगुजा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने जताया कलेक्टर महोदय का आभार
जिला अब 29 मई से अनलॉक होगा। कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट को देखते हुए यह आदेश आदरणीय कलेक्टर द्वारा जारी कर दिया गया है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने 31 मई तक किए गए लॉकडाउन के आदेश में संशोधन करते हुए यह आदेश जारी किया है।
उन्होंने कल से सभी दुकानों, शॉपिंग मॉल सहित अन्य आवश्यक संस्थान खोलने के आदेश दिए हैं। अब सुबह 8 से शाम 5 बजे तक इन दुकानों को खोलने की अनुमति होगी। वहीं शाम 6 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ, सरगुजा माननीय कलेक्टर महोदय के इस आदेश का स्वागत करता है एवं सरगुजा के समस्त व्यापारियों से निवेदन करता है कि कोरोना महामारी को बिल्कुल भी अन्देखा ना करते हुए समस्त नियमों का पालन करें जैसे सभी व्यापारी एवं उनके कर्मचारी मास्क एवं सैनेटाइजर का लगातार प्रयोग करें। साथ ही दो गज दूरी हमेशा बनाए रखें। समस्त ग्राहकों से भी यही निवेदन करें की मास्क लगाकर रखें और आपस मे दो गज की दूरी बनाए रखें।
केन्द्र सरकार द्वारा समस्त राज्य सरकारों को निर्देशित किया गया है कि इस लाकडाउन को 30 जून तक बढाया जाए । परंतु इसके विपरीत प्रदेश सरकार द्वारा जागरूकता का परिचय देते हुए धीरे धीरे कोरोना सक्रमण दर मे कमी को देखते हुए समस्त छत्तीसगढ़ को अनलॉक किया जा रहा है उसके लिए राज्य सरकार का आभार है।
सरगुजा कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री अमित तिवारी राजा जी ने माननीय सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा जी का आभार व्यक्त किया है । साथ ही माननीय कलेक्टर महोदय से ये निवेदन भी किया है कि स्थानीय गुदरी बाजार मे जिन सब्जी व्यवसाइयों द्वारा नगर निगम, अम्बिकापुर से किराए पर ली गई दुकानें हैं, जिसका किराया वे हर महीने नगर निगम को देते हैं और जो विगत कई वर्षों से वहां अपनी सब्जी दुकानों का संचालन कर रहे हैं सिर्फ उनको गुदरी बाजार मे ही अपनी सब्जी दुकान संचालित करने की अनुमति प्रदान की जाए।
ये व्यवसाई कम से कम बीस से ज्यादा प्रकार की सब्जीयाँ बेचते हैं और इतना बड़ा सैट अप ले कर स्थानीय कलाकेंद्र मैदान रोज जाना आना संभव नहीं है।
इनके अलावा जो भी सब्जी व्यवसाई आस पास के गांवों से रोज सब्जीयाँ लेकर गुदरी बाजार आते हैं एवं शैड और रोड पर बैठ कर सब्जी बेचते हैं उन सभी को कला केंद्र मैदान भेजा जाए। इस बात के लिए समस्त गुदरी बाजार के सब्जी व्यवसायी भी आश्वस्त करते हैं की वे किसी भी व्यवसायी को रोड पर या शैड मे नहीं बैठने देंगे और उनसे निवेदन कर के कलाकेंद्र मैदान जाने के लिए कहेंगे। साथ ही कोविड 19 से बचाव हेतु समस्त नियमों का पालन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here