अंबिकापुर :- शहर के रिंग रोड स्थित प्रतापपुर चौक पर रविवार की देर रात तेज रफ्तार कार व स्कूटी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद स्कूटी जहां बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं उसमें सवार दोनेां युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर टक्कर के बाद कार भी पलट गई और उसमें सवार युवक कार छोड़कर मौके से फरार हो गए। डायल 112 की मदद से गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
यहां एक युवक को रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया। रायपुर जाने की तैयारी करते समय ही उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक का इलाज जारी है। हादसे की तस्वीर घटनास्थल के पास एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस कार सवारों की खोजबीन में जुटी है।
शहर के मायापुर चांदनी चौक स्थित शास्त्रीनगर निवासी विनोद शुक्ला स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ हैं। उनका बेटा विक्की शुक्ला अपने दोस्त गुदरी चौक निवासी जय सिंह के साथ स्कूटी पर सवार होकर रात 12 बजे ग्राम सरगवां की ओर से तेज रफ्तार में घर आ रहा था।
प्रतापपुर चौक के पास रिंग रोड चौराहे को पार कर ही रहा था कि मैरिन ड्राइव की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार से उनकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों युवक सड़क पर घिसटते हुए महाराणा प्रताप की मूर्ति के पास जा पहुंचे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं कार भी मूर्ति के पास जाकर पलट गई। थोड़ी ही देर में कार सवार लोग वहां से फरार हो गए। आवाज सुनकर आस-पास के लोग बाहर निकले और इसकी सूचना डायल 112 को दी।
सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल विक्की शुक्ला व जय सिंह को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार जब्त कर लिया।
रायपुर ले जाते तोड़ा दम
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल विक्की शुक्ला के क्रिटिकल कंडिशन को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रायपुर के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजन उसे रायपुर ले जाने निकले ही थे कि उसकी मौत हो गई। मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक उनका इकलौता पुत्र था। इधर हादसे में जय का पैर टूट गया है, उसका इलाज जारी है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
स्कूटी व कार में टक्कर की घटना घटनास्थल पर एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि कार व स्कूटी दोनों की रफ्तार काफी तेज थी। पुलिस कार सवारों की खोजबीन में जुटी है।