जशपुर :- रिश्वत लेने के आरोप में घिरी विवादित बगीचा एसडीएम ज्योति बबली कुजूर का किया गया तबादला। ज्योति बबली के ऊपर मटन चिकन और होली में 2 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप जशपुर तहसीलदार टीडी मरकाम तथा वहां के पटवारियों द्वारा लगाया गया था। ज्योति बबली के व्यवहार से उनके कर्मचारी काफी परेशान थे और उन्होंने आखिरकार तंग आकर इसकी शिकायत कलेक्टर महादेव कावरे से की थी। जिस पर कलेक्टर ने कार्यवाही करते हुए उनका तबादला कर दिया है।
हालांकि SDM ज्योति बबली पर आरोप लगाने वाले तहसीलदार टीडी मरकाम की भी छुट्टी हो गयी है।