विश्रामपुर:- विश्रामपुर एसईसीएल की बंद खदान की पोखरी में मंगलवार की दोपहर दोस्तों के साथ नहाने गये 12 वर्षीय बालक की डूब कर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करमपुर निवासी गोवर्धन चेरवा का 12 वर्षीय पुत्र आदित्य चेरवा अपने 3-4 दोस्तों के साथ बिश्रामपुर के पोखरी नंबर-5 में मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे नहाने गया था। सभी पोखरी में नहा ही रहे थे कि अचानक आदित्य गहरे पानी की ओर चला गया और डूबने लगा। साथ नहाने गए दोस्तों ने यह देखा तो शोर मचाया लेकिन आस-पास कोई नहीं होने के कारण कोई भी बचाव को नहीं आ सका फिर सभी बच्चे भागते हुए आदित्य के घर पहुंचे और इसकी जानकारी परिजन को दी। परिजन दौड़ते भागते पोखरी के पास पहुंचे और बिश्रामपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। देर शाम हो जाने के कारण शव को कल नहीं निकाला जा सका। पुलिस की सूचना पर बाढ़ बचाओ की टीम ने आज बुधवार की सुबह पोखरी में रेस्क्यू करने उतरी और काफी मशक्कत के बाद 20 घंटे बाद शव को निकाला जा सका।