अम्बिकापुर के राधेश्याम होटल में चल रहा था जुआ, पुलिस ने छापा मारकर 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार….

0

अंबिकापुर :- कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अंबिकापुर शहर सहित जिलेभर में 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों का पालन करने सख्ती से कलक्टर ने निर्देशित किया है। इसके बावजूद कई लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं।
इसी कड़ी में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर शहर के एक होटल में जुआ चल रहा था। इसकी जानकारी लगने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 8 जुआरियों के पास से 57 हजार रुपए जब्त किया है। पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
कोतवाली पुलिस को 8 मई को मुखबिर से जानकारी मिली कि शहर के राधेश्याम होटल परिसर में कई लोग हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस ने होटल परिसर में दबिश दी तो जुआरी भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी 8 जुआरियों को पकड़ लिया। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 57 हजार रुपए जब्त किया है। सभी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

ये हैं पकड़े गए जुआरी

पकड़े गए जुआरियों में प्रकाश मनवानी पिता 29 वर्ष निवासी बाबूपारा के पास से 5500 रुपए, नितिन अग्रवाल उम्र 30 वर्ष निवासी नमनाकला से 7000 रुपए, हामीद उम्र 26 वर्ष निवासी भगवानपुर से 7500, छोटू शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी अग्रसेन चौक के पास से 9500 रुपए, पप्पू गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी बिलासपुर चौक के पास से 8000 रुपए,
राहुल उम्र 24 वर्ष निवासी मणिपुर से से 6000 रुपए, विनय अग्रवाल उम्र 29 वर्ष निवासी सत्तीपारा से 8500 रुपए तथा शुभम शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी से 5000 रुपए जब्त किया। कुल 57 हजार रुपए जब्त कर सभी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here