क्या आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर हैं और आप अपना अकाउंट दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करना चाहते हैं। तो इसके लिए अब आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे कोई भी अपना ब्रांच आसानी से बदल सकता है। एसबीआई ने कोरोना महामारी को देखते हुए यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है।
स्टेप बाय स्टेप समझें पूरा तरीका
• स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट Onlinesbi.com पर लाॅगइन करें।
• ‘पर्सनल बैंकिंग’ ऑप्शन सिलेक्ट करें और यूजर नेम और पासवर्ड लिखें।
• ई सर्विस टैब पर क्लिक करें।
• ट्रांसफर सेविंग अकाउंट पर क्लिक करें।
• अब अपने अकाउंट सिलेक्ट करें जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं।
• जिस ब्रांच में आप अपना अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं वहां का आईएफएससी कोड लिखें।
• अपना डीटेल्स ध्यान से चेक करने के बाद कन्फर्म करें।
• आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे लिखें और कन्फर्म करें।
• यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक आपके रजिस्टर्ड नंबर ब्रांच ट्रांसफर की जानकारी देगा।
कोरोना काल और लॉकडाउन में वित्तीय संकट से बचने के 5 उपाय
ऑनलाइन के अलावा कस्टमर योनो एसबीआई, योनो लाइट के जरिए भी अपना ब्रांच बदल सकते हैं। लेकिन यह प्रक्रिया तभी पूरी हो पाएगी जब कस्टमर का मोबाइल नंबर खाते से लिंक होगा।