बनमाली यादव
जशपुर/नारायणपुर :-Covid-19 कोरोना के प्रकोप व सुराक्षा के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के वैक्सीनेशन हेतु जारी नए निर्देश के तहत जिले में अंत्योदय, बीपीएल और एपीएल श्रेणी के पात्र हितग्राहियों का एक तिहाई के अनुपात में टीकाकरण किया जा रहा है। इसी संदर्भ में आज जशपुर के कुनकुरी विकासखण्ड के नारायणपुर पंचायत के ग्राम मलारटोली में आज एपीएल, बीपीएल एवं अंत्योदय कार्डधारियो को प्राथमिकता से टीका लगाया गया। नारायणपुर के जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने टीका लगवाकर वैक्सीन के प्रति फैले भ्रामक अफवाहों का खंडन किया। वहीं आपको बता दें कि
नारायणपुर पंचायत के जनप्रतिनिधियों में बीपीएल कार्डधारी सरपंच श्रीमती मुक्तिलता प्रधान, उपसरपंच श्री संजय कुमार बंग, पंच श्री निखिल बंग सहित अंत्योदय कार्डधारी श्रीमती सुनीता केरकेट्टा एवं अन्य पात्र हितग्राहियो को कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा हेतु टीका का प्रथम खुराक लगावाया। सभी हितग्राहियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण एक प्रभावी उपाय है। इससे कोरोना को हराने में जरूर सफलता मिलेगी। उन्होंने बताया कि वैक्सीन पुरी तरह सुरक्षित है। इसका किसी प्रकार कोई दुष्प्रभाव नही है। टीका लगने के बाद वे खुद को और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। साथ ही उनके शरीर में किसी प्रकार की शारीरिक तकलीफ महसूस हुई। इसलिए वे सभी निर्धारित अवधि के बाद टीका की दूसरी खुराक भी अवश्य लगवाएंगे।
उन्होंने बताया कि दोनों खुराक लगने के बाद यह टीका कोविड-19 के संक्रमण से हमे सुरक्षित रखेगा। इसलिए सभी जनप्रतिनिधियों ने लोगो से अफवाहों से बचने एवं वैक्सीन अवश्य लगवाने की अपील की है साथ ही अपने आस पास के लोगो को भी टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। सभी लोगों का टीका लग जाने से हम सभी कोविड-19 महामारी से मुक्त हो सकेंगे। इसलिए सभी पात्र लोगों को अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाना चाहिए। सरपंच श्रीमती मुक्तिलता ने कहा कि प्रदेश सरकार की पहल पर आज उनके ग्राम में तृतीय चरण टीका करण का सफल आयोजन हुआ है एवं उनके गांव में 18 से 44 आयु वर्ग के एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय कार्डधारियो को टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगो को सभी झूठी भ्रांतियो को भुला कर टीका पर विश्वास करना चाहिए।
प्रशासनिक अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम सतत कोरोना संक्रमण से हमे बचाने में जुटी हुई है। हम सभी को टीका पर भरोसा करना होगा, क्योकि टीका लगवाकर ही हम पूरी तरह सुरक्षित हो सकते है। हम सभी को कोरोना महामारी से जीतने के लिए प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। सरपंच श्रीमती मुक्तिलता ने प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया एवं सभी ग्रामवासियों को टीका लगवाने के लिए अपील की। जो एक सार्थक प्रयास है।
Home सरगुजा संभाग जशपुर जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने खुद जागरूकता का परिचय देते हुए टीका...