बलरामपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए छछत्तीसगढ के लगभग सभी जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को बंद कर दिए गए हैै। वहीं शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों में 10 लोगों को शामिल होने की अनुमति भी दी गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि बलरामपुर जिलें में जिला कलेक्टर ने शादी समारोह पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
बलरामपुर कलेक्टर ने जिले में सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार द्वारा जितनी भी शादी की अनुमति दी गई है।
उनमें से 8 और 9 मई की शादियों को छोड़कर सभी वैवाहिक कार्यक्रमों को निरस्त किया गया है। वहीं आदेश का उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।