थम नहीं रहा कोरोना का कहर प्रदेश में मिले 49 नए मरीज

0

रायपुर
छत्तीसगढ़ में आज 49 नये कोरोना मरीज मिले है। राजधानी रायपुर में आज भी 9 नये पोजेटिव मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 881 हो गयी है। वहीं छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1447 हो गयी है। वहीं संक्रमित मरीजो में अब तक 560 पूरी तरह हुए ठीक हो गए है।

हालांकि संक्रमित मरीजों के बीच अच्छी खबर ये रही है कि आज कुल 95 मरीज स्वस्थय भी हुए हैं

जिलेवार मरीजों की संख्या अगर देखें तो कोरबा- 15 जांजगीर- 13 रायपुर- 9 दुर्ग- 3 बलौदाबाजार- 2 बलरामपुर- 2 राजनांदगांव- 1 धमतरी- 1 जशपुर- 1।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here