भगवानपुर खुर्द में हुए गोलीकांड के आरोपियों को पकड़ने मे गांधीनगर पुलिस को मिली सफलता…नातिन की आत्महत्या के पीछे हाथ होने के शक मे दिया घटना को अंजाम…

0

अम्बिकापुर :- अम्बिकापुर के भगवानपुर खुर्द में हुए गोलीकांड का गांधीनगर पुलिस द्वारा पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों 1. गंगाधर विश्वकर्मा आ. बेनी प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 60 वर्ष 2. ओमप्रकाश विश्वकर्मा आ. गंगाधर विश्वकर्मा उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं एक आरोपी उमाकांत विश्वकर्मा अब भी फरार है।
आपको बता दें कि 27 अप्रैल की रात 8.30 मे पुलिस को सूचना मिली थी कि भगवानपुर खुर्द में दो राउंड फायर हुआ है। जिसके बाद गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल देवकुमार को अस्पताल में भर्ती करवाया। मामले कि पतासाजी मे पुलिस को सूचना मिली कि संदेही आरोपी गंगाधर विश्वकर्मा एवम ओमप्रकाश विश्वकर्मा ओमप्रकाश विश्वकर्मा अपने निवास अजीरमा कालीघाट के पास आए हैं जिसकी सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।

गोलीकांड से पहले आरोपियों ने कि रैकी

आरोपियों से किए गए पूछताछ मे उन्होने बताया कि उन्होंने गोली चलाने से पहले बाइक से दो बार रैकी भी की थी। जब उर्मिला और उसका पति देव कुमार बाहर बैठे दिखे तब आरोपी गंगाधर एवं उमाकांत दोनों उनके पास गए और आरोपी गंगाधर विश्वकर्मा द्वारा उर्मिला एवं देव कुमार के ऊपर हत्या के नियत से दो फायर किया था।

नातिन कि आत्महत्या की वजह होने की शंका मे दिया घटना को अंजाम

आरोपी गंगाधर विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी आरती कुशवाहा पारा भगवानपुर खुर्द में ही रहती थी जहां उसकी नातिन राधा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आरोपियों को शक था कि राधा ने उर्मिला और उसके पति देव कुमार के चलते ही आत्महत्या की थी। जिसके शक मे आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार एक्का,उप.निरी. आर पी साहू,सउनि नवल किशोर दुबे,अनिल सोनवानी, प्र.आर. शत्रुघन सिंह,आ. किशोर तिवारी, उमाशंकर साहू, राकेश यादव, अमृत सिंह, सूरज राय, निलेंद्र लकड़ा, राघवेन्द्र सिंह, सैनिक अनिल साहू सक्रिय रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here