अंबिकापुर :- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा जहां जिलेभर में लॉकडाउन लगाया है, वहीं इस मुश्किल घड़ी में भी चोरों के हौसले बुलंद हैं। उनके द्वारा सूने मकानों को निशाना बनाया जा रहा है। चोरों द्वारा शहर के एक अधिवक्ता के सूने मकान में 25 अप्रैल की रात धावा बोलकर 83 हजार रुपए नकद समेत 2 लाख के सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। अधिवक्ता व उसका पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने गांव गया था। अधिवक्ता ने चोरी की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है
शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाषनगर निवासी देवेंद्र कुमार सेन पेशे से अधिवक्ता है। 25 अप्रैल की सुबह करीब 4 बजे वह अपने पूरे परिवार के साथ शादी में शामिल होने अपने गांव रघुनाथनगर थाना क्षेत्र ग्राम सरना गया था।
26 अप्रैल को पड़ोस में ही रहने वाले रविन्द्र नारायण राय ने अधिवक्ता के मोबाइल पर सूचना दी कि आपके घर का दरवाजा खुला है। खबर मिलते ही अधिवक्ता अपने परिवार के साथ घर लौटा तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है तथा कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है।
उसने देखा तो आलमारी में रखे 83 हजार रुपए नकद, मंगल सूत्र, सोने का 2 कान का झूमका, 2 अंगूठी, 2 चेन, चांदी की 4 जोड़ी पायल सहित अन्य सामान चोरों ने पार कर दिया था। कुल चोरी 2 लाख रुपए की बताई जा रही है। अधिवक्ता ने अपने घर हुई चोरी की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।