सरगुजा में 700 के करीब पहुंची कोरोना की रफ्तार,,,अंबिकापुर में ही मिले 600 से ज्यादा मरीज…

0

अंबिकापुर :- राज्य में कोरोना की दूसरी लहर ने तेजी पकड़ ली है। करीब 15 हजार से ज्यादा मरीज हर दिन सामने आ रहे हैं, मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना की रफ्तार पर रोक लगाने सभी 28 जिलों में सख्त लॉकडाउन लगाया गया है, इसके बावजूद संक्रमितों की संख्या कम होती दिखाई नहीं पड़ रही है।
सरगुजा जिले की बात करें तो पिछले 15 दिनों में संक्रमितों का प्रतिदिन का आंकड़ा 100 से बढ़कर 700 के करीब पहुंच गया है। 21 अप्रैल को जिले में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 692 मरीज मिले, इनमें अकेले अंबिकापुर ब्लॉक व शहर के 606 संक्रमित हैं। गंभीर मरीजों को जहां कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं अधिकांश को होम आइसोलेट किया गया है। सरगुजा जिले में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है अब हाल यह है कि पिछले 5 दिन तक जहां संक्रमितों की संख्या 200 के आस-पास रह रही थी, वह तेजी से बढ़ती हुई बुधवार को 692 पहुंच गई। जिले में 13 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया है, इसका प्रशासन, पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा सख्ती से पालन कराया जा रहा है। शहर से लेकर गांव तक की सड़कें वीरान हैं लेकिन कोरोना पॉजिटिवों की संख्या लॉकडाउन के 9 दिन बाद भी घटने की जगह बढ़ती ही जा रही है। इस स्थिति ने सबके माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। किसी को कोई पुख्ता उपाय भी नहीं सूझ रहा है।

मौत के आंकड़े में भी इजाफा

कोरोना संक्रमितों (Corona Positive) की बढ़ती संख्या के साथ ही उनकी मौत के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है। हर दिन 2-3 मरीजों की मौत अकेले कोविड अस्पताल अंबिकापुर में हो रही है।
पिछले सप्ताह भर की बात करें तो संक्रमितों की मौत की संख्या 25 पहुंच गई है। हालांकि कोरोना को हर दिन काफी संख्या में लोग मात दे रहे हैं लेकिन अगले दिन फिर कई गुना मरीजों में बढ़ोतरी हो जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here