कोरबा पूर्व डिप्टी सीएम प्यारेलाल कंवर के बेटे-बहु और पोती की हत्या के मामले पुलिस ने मृतक हरीश के बड़े भाई के साले परमेश्वर को गिरफ्तार किया है।
तिहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपी परमेश्वर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया। ग्राम भैसमा में हरीश कंवर के घर पर जब इस हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था, तब हरीश कंवर की नींद खुल गयी थी, और उसने बचाव में संघर्ष भी किया।
हत्यारे ने बड़ी ही नीर्ममता के साथ पति पत्नी और साथ में सोई 4 साल की बच्ची की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने अपने घर जाकर अपने साथ दुर्घटना के बात कही तथा हॉस्पिटल में जाकर अपने साथ सड़क दुर्घटना की बात कही थी।
उक्त आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।