दिल्ली वर्ल्डोमीटर के अनुसार,24 घंटे के भीतर भारत में 2 लाख 94 हजार 115 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 2020 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 56 लाख 9 हजार 4 हो गई है और 1 लाख 82 हजार 570 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में कोविड-19 के के कुल मरीजों की संख्या 21 लाख 50 लाख 119 पहुंच गई है।
कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की दर गिरकर 85 फीसदी हुई
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 32 लाख 69 हजार 863 हो गई है। भारत में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हुई है साथ ही ठीक होने वालों की संख्या में गिरावट आई है और यह लगभग 85 प्रतिशत पर पहुंच गई है। कोरोना से राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर 1.2 प्रतिशत हो गई है. महाराष्ट्र में मृत्यु दर 1.5 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 1.6 फीसदी है।