कोरोना वायरस का क्रिकेट पर कहर, टीम इंडिया के दो दौरे हुए रद्द।

0

दिल्ली
देवशरण चौहान

Coronavirus महामारी की वजह से Team India के श्रीलंका और जिम्बाब्वे के दौरों को रद्द कर दिया गया है।
Coronavirus का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस महामारी की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम की दो सीरीज रद्द हो गई। BCCI ने शुक्रवार को घोषित किया कि कोरोना वायरस की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका और जिम्बाब्वे दौरों को रद्द किया जा रहा है।

Team India को 24 जून से श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलना थी। इसके बाद उसकी 22 अगस्त से जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज थी।

इससे पहले श्रीलंकाई दौरे के कैंसिल होने की पुष्टि खुद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने की थी। पहले ऐसा माना जा रहा था कि टीम इंडिया अगस्त में श्रीलंका का दौरा कर सकती है लेकिन दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला किया कि वर्तमान परिस्थितियों में यह सीरीज हो पाना संभव नहीं है और इसी वजह से इसे रद्द किया गया। बीसीसीआई ने कहा कि वो इस सीरीज को बाद में खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

BCCI ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि बोर्ड अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट को फिर से शुरू करने की दिशा में कदम उठाने के लिए दृढ़ है, लेकिन बोर्ड किसी भी निर्णय में जल्दबाजी कर खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को खतरे में नहीं डालेगा। बीसीसीआई सबसे पहले अपने कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों के लिए हालात पूरी तरह सुरक्षित होने के बाद आउटडोर कैंप आयोजित करेगी।

बीसीसीआई के अधिकारी भारत सरकार द्वारा जारी सलाह-पत्रों पर ध्यान देते रहे हैं और बोर्ड जारी प्रतिबंधों और दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। BCCI बदलती स्थिति का अध्ययन और मूल्यांकन करना जारी रखेगा। बोर्ड सिर्फ द्विपक्षीय सीरीज ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग यानी आईपीएल के 13वें सीजन के आयोजन के लिए भी प्रतिबद्ध है, जो पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here