रायपुर :- रायपुर के टिकरापारा स्थित राजधानी अस्पताल में आग लग जाने से कोरोना संक्रमित पाँच मरीज़ों की दर्दनाक मौत हो गई है। मौक़े पर कलेक्टर भारती दासन और कप्तान अजय यादव पहुंच गए हैं।
घटना को लेकर प्रारंभिक तौर पर बताया गया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। जिसके बाद आग और धुएं ने भयानक रुप ले लिया। जिसके बाद आग की वजह से एक कोरोना संक्रमित मरीज की जलकर मौत हो गई जबकि 4 मरीजों की धुएं में दम घुटने से मौत हो गई।
घटना का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है लेकिन घटना की विकरालता और मरीज़ों के दम घूँटने से मौत के कारण हॉस्पिटल प्रबंधन भी सवाल के घेरे में आ गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। यदि अस्पताल प्रबंधक द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही बढ़ती गई होंगी तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएंगी।
आग से 5 मौतों के बाद यह सवाल उठता है कि राजधानी अस्पताल में फायर सेफ्टी कि पर्याप्त व्यवस्था थी या नहीं और यदि थीं तो कारगर थी या नहीं।