अंबिकापुर :- जिले में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी खतरनाक है। हर दिन 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज जिले में मिल रहे हैं। इसे लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप भी मचा हुआ है।
पिछले 5 दिन की बात करें तो अंबिकापुर कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किए गए 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं 77 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि 1443 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना भयावह रूप लेता जा रहा है। राजधानी समेत राज्य के हर जिले में काफी संख्या में मरीज हर दिन मिल रहे हैं। सरगुजा जिले में हर दिन संक्रमितों की संख्या 200 के पार जा रही है। इधर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने 10 दिनों का लॉकडाउन भी लगा दिया है। वहीं मौत के आंकड़े भी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। एक सप्ताह से हर दिन मौत के मामले सामने आ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थिति कोविड सेंटर में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो हो गई। पांच दिन के अंदर मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
लखनपुर निवासी 47 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 12 अप्रैल की शाम उसकी मौत हो गई। वहीं एक दिन पूर्व 3 लोगों की मौत हुई थी।
77 मरीजों का चल रहा इलाज
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार तक 77 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि बेड की संख्या 100 है। वहीं लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए बेड भी बढ़ाए गए हैं। वहीं होम आइसोलेशन में सबसे ज्यादा 1443 मरीज भर्ती हैं।