धड़ल्ले से जारी है जिले में अवैध खनन
सूरजपुर कौशलेंद्र यादव। आज कल जिले में अवैध उत्खनन का कार्य जोरों पर है । धड़ल्ले से चल रहे अवैध उत्खनन की जानकारी खनिज विभाग को भी है । इसके बावजूद उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जाना पूरी कार कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है । गौरतलब हैं कि इन दोनों जिले के विभिन्न जगहों सहित नगर के आस-पास के ग्रामों में अवैध रूप से रेत मुरम गिट्टी सहित कोयला का उत्खनन कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है । इस अवैध कृत्य को अंजाम देने वाले लोगों को प्रशासन की जरा भी परवाह नहीं है। शासन के नाक नीचे नगर के आस-पास सहित विभिन्न ग्रामों में अवैध उत्खनन का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है इसके बावजूद खनिज विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपनी कुम्भकरणी निद्रा में हैं । विभाग के अधिकारी – कर्मचारीयों की मिली भगत से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक अवैध गिट्टी ,बालू, मुरम व कोयला उत्खनन कर शासन को लाखों रुपए की रायल्टी का नुक़सान पहुंचा रहे हैं । ग्राम देवीपुर ,लांची, बसदेई झांसी तेलसरा, साल्ही आमगांव उमेश्वरपुर धरसेड़ी कुंजनगर केतका मानी पोड़ी सोनपुर जयनगर गोबरी नदी राजापुर सहित कई ग्रामों में शासन के प्रतिबंध के बावजूद भी गमला ईंट भट्ठा लगाकर ईंटों का निर्माण कराया जा रहा है । क्षेत्र में लगे अधिकांश ईंट भट्ठे अवैध हैं । इसकी जानकारी होने के बावजूद खनिज विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। जिले की जीवनदायिनी रेण नदी से बीना रायल्टी पटाए सैकड़ों की संख्या में ट्रक ट्रैक्टर रेत भरकर विभिन्न निर्माण कार्यों में आपूर्ति कर अपनी जेब गरम कर रहे हैं तथा शासन को रायल्टी का नुक़सान उठाना पड़ रहा है। वहीं मुरम व गिट्टी का उत्खनन कर बड़े-बड़े गड्ढे बनाकर छोड़ दिए जा रहे हैं जो दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। गिट्टी व मुरम की अवैध उत्खनन हेतु हर दिन वनों की कटाई की जा रही है । इसकी वजह से राजस्व की क्षति के साथ-साथ पर्यावरण का संतुलन भी बिगड़ रहा है
जहां लीज है वहां उत्खनन होना चाहिए जहां लीज नहीं है वहां उत्खनन हो रहा है तो प्रशासन को तत्काल इस और ध्यान देने की आवश्यकता है
जिला प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर राम कृष्ण ओझा
खनन सूरजपुर जिले में ही नहीं पूरे प्रदेश में चल रहा है प्रदेश के जो बड़े नेता हैं और मंत्री हैं विधायक हैं यह लोगों के संरक्षक व सहयोग में चल रहा है कांग्रेस के लोगों ने मान लिया है कि जितना लूटना है लूट लो फिर दोबारा मौका नहीं मिलने वाला है जनता भी जान रही है शासन-प्रशासन सब का मिलाजुला खेल है जब कोई विषय उठता है तो खानापूर्ति की कार्रवाई की जाती है भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल सूरजपुर
रेत और अन्य खनिज के अवैध उत्खनन में माफियाओं का उतना हाथ नही ,जितना सत्तापक्ष और विपक्ष और प्रशासनिक अमला का कमिशनखोरी है।
प्रशासनिक खनिज अधिकारी अपने सुविधानुसार प्रतिमाह वसूली पर ठेका दे रखे हैं माफियाओं को , माफिया सत्ता के सहयोग से उत्खनन कर रहा है और विपक्ष चाहता है आमजनता इस अवैध वसूली से लूटता रहै और आगामी विधानसभा चुनाव भाजपा इस मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां सेंक सके।
आम आदमी की परेशानियों से पक्ष-विपक्ष को को लेना देना नहीं।
गोंगपा आगामी सप्ताह इस मामले को लेकर पूरे सरगुजा चरण बद्ध आंदोलन कर विरोध जतायेगा ।
इस संबंध में कई बार फोन किया गया लेकिन खनिज विभाग के अधिकारी संदीप नायक फोन उठाना भी जरूरी नहीं समझते।
साफ़ जाहिर है इस धंधे में कोई कार्यवाही ना करना खनिज विभाग के अधिकारी संदीप नायक के ऊपर पर सवाल उठाते हैं कि क्या उनकी भी हाथ इस धंधे में फंसे हुए हैं?
क्या उन्होंने भी इस काले धंधे अपना मुंह काला कर लिया है?
क्या अधिकारी साहब को इस काली कमाई में मोटा रकम मिल रहा है?
या फिर अधिकारी साहब खुद अपने ट्रक व ट्रैक्टर लगवा कर अवैध उत्खनन कर रहे हैं?
आखिर क्या बात है ऐसी कि सब कुछ जानते हुए भी खनिज विभाग के अधिकारी चुप बैठे हैं।