सीएम भूपेश बघेल का प्रदेश भर में नाईट कर्फ्यू का ऐलान,शर्तों के साथ दिन में छूट, जानिए क्या हैं आपकी आजादी की शर्त

0

आर्य प्रशान्त, छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते चरण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी।
इस मीटिंग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश में आंशिक रूप से नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है।इसके तहत प्रदेश में रात 9 बजे के बाद प्रदेश की सभी दुकाने जैसे जनरल स्टोर, गारमेंट्स,शॉपिंग मॉल आदि को बंद कर दिया जायेगा । सभी दुकानें, स्ट्रीट वेंडर सहित तमाम गतिविधियां बंद कर दी जायेगी।इस मीटिंग के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि रात 9 बजे के बाद तमाम दुकानें बंद होने के साथ-साथ किसी भी व्यक्ति को आवाजाही की छूट नहीं दी जाएगी।

सीएम भूपेश बघेल की कोरोना के बढ़ते चरण की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक करीब ढ़ाई घंटे तक चली। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े। मुख्यमंत्री निवास में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री कवासी लखमा,नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य रेणु जी पिल्लई , मुख्यमंत्री के सचिव सिद्दार्थ कोमल सिंह परदेशी , आयुक्त स्वास्थ डॉ सी आर प्रसन्ना, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here