अम्बिकापुर :- अंबिकापुर में बेहद ही गंभीर मामला सामने आया है जिसमे अंबिकापुर तहसीलदार ऋतुराज सिंह बिसेन पर एक व्यक्ति द्वारा आरोप लगाया गया है की तहसीलदार द्वारा अपने कार्यालय में बुलाकर आवेदक को अपनी जमीन कब्रिस्तान के लिए छोड़ने को लेकर धमकी दी गई है।
आपको बता दें कि मामला केशोपुर का हैं । जहां के निवासी सुनील पलसकर ने कलेक्टर को आवेदन दिया। आवेदक ने अपने आवेदन में कहा है की ग्राम केशोपुर में आवेदक की जमीन है जिसका खसरा नंबर 10/3 एवं रकबा नंबर 0.454 है। उक्त भूमि में आवेदक कम्युनिटी रेडियो का प्रसारण करता है। साथ ही यहां महाविद्यालय भवन निर्माणाधीन है। उक्त भूमि को 28 फरवरी 2021 को तहसीलदार ऋतुराज सिंह बिसेन ,आरआई ,पटवारी और स्थानीय लोगों के द्वारा मापी की गई जिसके बाद तहसीलदार ऋतुराज सिंह बिसेन द्वारा प्रार्थी को अंबिकापुर अपने कार्यालय में बुलाया गया जहां तहसीलदार ऋतुराज सिंह बिसेन द्वारा आवेदक को धमकी देते हुए जमीन कब्रिस्तान के लिए छोड़ने की बात कही गई तथा बात नही मानने पर रेडियो कम्युनिटी तथा बाउंड्री वॉल तोड़कर जेल में डाल देने की धमकी भी दी।
जिसपर आवेदक ने कलेक्टर सरगुजा से न्याय की गुहार लगाई है।
Home सरगुजा संभाग अम्बिकापुर अम्बिकापुर तहसीलदार के बिगड़े बोल,,,दे डाली जमीन मालिक को ही जमीन से...