अम्बिकापुर :- सीतापुर के कराबेल पुल के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दो व्यापारियों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक बीती रात अम्बिकापुर के व्यापारी अजय गुप्ता और हकीमुद्दीन सीतापुर सप्ताहिक बाजार आये थे। सामान बेचने के बाद दोनों बुलेरो कार से वापस अम्बिकापुर लौट रहे थे। इस दौरान करीब सात बजे के आसपास काराबेल पावर हाउस के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बुलेरो के परखच्चे उड़ गए।
वहीं इस दर्दनाक घटना में दोनों व्यापारियों की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई वहीं बुलेरो के ड्राइवर को गंभीर चोटे आई है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।