डबल मर्डर : जमीन विवाद पर मां बेटे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या…. चारो आरोपी फरार…

0

उदयपुर :- रविवार की दोपहर केदमा क्षेत्र के सितकालो में खेत में मेड़ बांध रहे मां-बेटे की जमीन विवाद में गांव के ही एक परिवार के चार लोगों ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। हत्या के चारों आरोपी फरार हैं।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए केदमा चौकी प्रभारी राम नगीना यादव ने बताया कि रविवार को दोपहर करीब 2.30 बजे सितकालो के जोकपार जंगल में भुनेश्वर (47 वर्ष) तथा तुली बाई (65 वर्ष) वन भूमि खेत में मेड़ बांधने का काम कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही रतिराम मझवार, प्रेमसाय उर्फ विदुर तथा रतिराम व प्रेमसाय की पत्नी मौके पर पहुंचकर जमीन हमारी है, बोलकर भुनेश्वर एवं तुली बाई को मेड़ बांधने से मना करने लगे। विवाद होने पर रतिराम एवं उसके पुत्र प्रेमसाय तथा रतिराम की पत्नी व प्रेमसाय की पत्नी ने मिलकर तुली बाई और घुनेश्वर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने थाने में दी गई। सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस द्वारा इनकी तलाश की जा रही है ।
आपको बता दें कि घटना के बाद तुली बाई की सांसें चल रही थी, जिसे 108 से उदयपुर लाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना से गांव में शोक माहौल है। शाम होने की वजह से मृतकों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। शव को मरचुरी में रखवाया गया है।
मामले में घुनेश्वर के नाबालिग पुत्र की रिपोर्ट पर चौकी केदमा में हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया है तथा मामले की विवेचना जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here