जांजगीर कोरोना महामारी एक बार फिर से अपना पैर पसारने में लगा हुआ है,जिसने लोगो को एक बार फिर से परेशानियों में डाल दिया है।
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए तैयार किए गए देशी वैक्सीन से लोगों की उम्मीदें काफी हद तक जगी हैं लेकिन जांजगीर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने वैक्सीन की विश्वसनीयता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं मामला जांजगीर जिले के कलेक्टर यशवंत कुमार से संबंधित हैं।
कलेक्टर यशवंत कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दो डोज पहले ही लगवा लिया है, ऐसे में सोचने वाली बात है की कलेक्टर यशवंत कुमार कोरोना संक्रमित कैसे हुए जबकि उन्होंने टीका पहले ही लगवा लिया था।