रायपुर कक्षा 10वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा जो पहले 13 मई को होनी थी,अब वह चार मई को आयोजित की जाएगी।15 मई को होने वाली आर्ट पेपर 2 की परीक्षा अब 22 मई को होगी।आर्ट पेपर 3 और आर्ट पेपर 4 परीक्षा क्रमश: 29 और पांच जून को होगा।
16 जून तक होंगी परीक्षाएं
आईएससी की संशोधित समयसारणी के अनुसार, 13 और 15 मई और 12 जून को कोई परीक्षा नहीं होगी. सीआईसीएसई के मुख्य कार्यपालक और सचिव गेरी अराथून ने कहा कि ‘इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सकेंडरी एजुकेशन के तहत कक्षा 10वीं की परीक्षा पांच मई से सात जून के बीच होंगी, इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के तहत 12 वीं कक्षा की परीक्षा 8 अप्रैल से 16 जून तक होंगी।
परीक्षा परिणाम सभी स्कूलों के प्रमुखों के माध्यम से जुलाई तक जारी कर दिए जाएंगे।