आज एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बीईओ ऑफिस के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है, पकड़ा गया आरोपी दिवंगत कर्मचारी के परिवार वालों से रिश्वत की मांग कर रहा था, दिवंगत कर्मचारी के परिजनों की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।
फिलहाल अभी उस अधिकारी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम भ्रष्टाचार के अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी में जुट गई है।
एंटी करप्शन ब्यूरो अम्बिकापुर के डीएसपी गौरव मंडल में बताया कि शिकायतकर्ता युवती ने एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी, श्री मंडल ने बताया कि लूंड्रा स्थित बीईओ कार्यालय में पदस्थ लेखापाल पटेल राम राजवाड़े द्वारा दिवंगत पिता के जीपीएफ, ग्रेजुएटी और अवकाश नगदी जैसे राशि निकालने के नाम पर उनको 4 साल तक घुमाता रहा तथा अंततः 10000 की रिश्वत की मांग की तथा आश्वासन दिया कि सारा काम हो जाएगा, लेकिन इसी दौरान दिवंगत हेडमास्टर के बेटी ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय अम्बिकापुर में की, तथा आज एंटी करप्शन ब्यूरो अम्बिकापुर के अधिकारियों ने प्रार्थी को रिश्वत की रकम लेकर भेजा तथा बीईओ कार्यालय के लेखापाल पटेल राम राजवाड़े को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।