रेलवे ट्रैक पर गिरी महिला को बचाने में आरपीएफ जवान की मौत…

0

कौशांबी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक महिला की जान बचाने के चक्कर में ड्यूटी पर तैनात रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के जवान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. हादसे में महिला के पैर में चोट लगी है और जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. भरवारी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात प्लेटफार्म से नीचे एक महिला चक्कर खाकर गिर गई। वहां मौजूद आरपीएफ जवान ने महिला को उठाकर प्लेटफार्म पर फेंका, लेकिन वह प्रयागराज-मथुरा एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पर गिरने से महिला के दोनों पैर जख्मी हो गए। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जवान की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा है।
देवरिया के खुखंदू निवासी ज्ञानचंद्र (43) पुत्र लालजी आरपीएफ में सिपाही के पद पर तैनात था। ज्ञानचंद्र की तैनाती भरवारी रेलवे स्टेशन पर थी। मंगलवार रात करीब 11 बजे ज्ञानचंद्र प्लेटफार्म पर ड्यूटी में था। मिर्जापुर की निर्मला देवी प्लेटफार्म पर टहल रही थी। अचानक निर्मला चक्कर खाकर प्लेटफार्म से नीचे गिर गई। इसी दौरान प्रयागराज से मथुरा जाने वाली प्रयागराज-मथुरा स्पेशल एक्सप्रेस आ गई। आरपीएफ सिपाही प्लेटफार्म से नीचे कूदा और निर्मला को उठाकर बाहर फेंका, लेकिन वह अपनी जान नहीं बचा सका। ट्रेन उसके चीथड़े उड़ाते हुए निकल गई। वहां मौजूद रेलवेकर्मी हीरालाल ने इसकी जानकारी स्टेशन अधीक्षक अरविंद कुमार को दी तो वह मौके पर पहुंचे। नीचे गिरने से निर्मला के दोनों पैर जख्मी हो गए। उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी होने पर आरपीएफ के आईजी देर रात भरवारी रेलवे स्टेशन पहुंचे। आरपीएफ सिपाही के शव को एसआरएन अस्पताल (प्रयागराज) पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here