आज से आम जनता के लिए शुरू हुआ वैक्सीनेशन, पहले चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को लगेगा टीका

0

सूरजपुर शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार कोविड -19 के रोकथाम एवं बचाव के लिए आम नागरिकों को टीकाकरण किया जायेगा। इसके अंतर्गत 45 से 59 आयु वर्ग के को-माॅर्बीड (पहले से किसी बीमारी से ग्रसित) एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले नागरीकों को टीकाकरण कार्य का शुभारंभ 1 मार्च से किया जा रहा है। इस टीकाकरण सत्र का आयोजन जिला सुरजपुर में जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विश्रामपुर में प्रारंभ किया जा रहा है। इस संबंध में जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आर.एस. सिंह ने बताया कि शुरूआती समय में जिले के पेंशनधारियों को प्राथमिकता के आधार पर पहले टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण स्थल पर आवष्यक दस्तावेज लाने होंगे जिसमें प्रमुखतः आधार कार्ड, वोटर आईडी, को-माॅर्बीड आयु प्रमाण पत्र जो मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाणित हो, रोजगार कार्यालय का परिचय पत्र जिसमें फोटो एवं आयु संबंधी जानकारी हो । इसमें से कोई एक परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा। डाॅ. सिंह ने कहा कि इलाज के दौरान कोविड-19 के लिए मास्क, सेनेटाइजर सहित अन्य कोविड के प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि अभी कोविड खत्म नहीं हुआ है, कोविड-19 का टीका अधिक से अधिक जरूर लगाएं, अपने पड़ोसी, रिष्तेदारों को भी कोविड टीका लगाने प्रेरित करें, डर एवं भय खाने की आवश्यकता नहीं है टीकाकरण पुरी तरह सुरक्षित है तथा कोविड टीकाकरण जरूर लगाएं एवं कोविड सेे विजय पाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here