अम्बिकापुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया है कि केन्द्र सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा आयुष्मान अभियान के दौरान शासन द्वारा च्वॉइस सेंटरों के माध्यम से योजना का निःषुल्क प्लास्टिक आयुष्मान कार्ड प्रदान करने हेतु व्यवस्था की गई है। केन्द्र सरकार के निर्देषानुसार राज्य के योजनांतर्गत पात्र समस्त हितग्राहियों को 31 मार्च 2021 तक आयुष्मान कार्ड बना कर दिया जाना है।
राज्य में आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत एसईसीसी सूची एवं उपलब्ध राषन कार्ड प्रकार के आधार पर पात्रतानुसार हितग्राहियों को वर्ष में रू0 50 हजार एंव रू0 5 लाख रूपये तक के निःषुल्क चिकित्सा हेतु सहायता प्रदान की जा रही है। योजना के संपूर्ण क्रियावन हेतु आवष्यक है कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का आयुष्मान प्रदान किया जाना है।
च्वॉइस सेंटरों पर सर्वप्रथम हितग्राहियों को निःषुल्क कागजी आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा, कुछ दिनों उपरांत सीएससी के केंन्द्रीय कार्यालय से इन हितग्राहियों के प्लास्टिक कार्ड संबंधित सीएससी को प्रेषित किए जाएगे। सीएससी द्वारा प्लास्टिक कार्ड प्राप्त होने की सूचना हितग्राहियों को प्रेषित की जाएगी। हितग्राही सीएससी द्वारा प्लास्टिक कार्ड प्राप्त होने की सूचना हितग्राहियों को प्रेषित की जाएगी। हितग्राही सीएससी से ही पुनः बॉयोमैट्रिक सत्यापन उपरांत पीवीसी आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। पात्र परिवारों की सूची सचिव संरपंच ,ए.एन.एम, बहुउददेषीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता मितानिनों, वार्ड के पार्षद आदि के पास उपलब्ध कराया जाएगा।