अंबिकापुर :- जनपद पंचायत लखनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा 74 पंचायतों के अकाउंट को होल्ड में डालने का मामला सामने आया है जिसके कारण सरपंच पैसे नहीं निकल पा रहे है और ग्रामीण क्षेत्रों का विकास पूरी तरह से बाधित हो रहा है। सीईओ द्वारा पंचायतों का अकाउंट अंबिकापुर के प्राइवेट बैंक में खोलने हेतु मौखिक आदेश भी दिया गया है। जिसके बाद जनपद पंचायत लखनपुर के सरपंचों का प्रतिनिधिमंडल मामले की शिकायत को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचा। घंटों इंतजार के बाद भी कलेक्टर से मुलाकात ना हो पाने पर उन्होंने अपना ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंप दिया।
दरअसल मामला 14 वा 15 वां वित्त की राशि से जुड़ा हुआ है, सरपंचों का कहना है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह द्वारा 74 पंचायतों के सरपंचों पर अपनी पंचायतों का अकाउंट अंबिकापुर के एक्सिस बैंक में खोलने का दबाव डाला जा रहा है साथ ही पंचायतों के अकाउंट लखनपुर के जिन राष्ट्रीय कृत बैंकों में है उन्हें होल्ड पर डाल दिया गया है ताकि कोई भी सरपंच पैसे ना निकाल सके।
सरपंचों द्वारा यह भी आरोप लगाया जा रहा है की अजय सिंह द्वारा कुछ पंचायत सचिव के माध्यम से लगातार कमीशन की मांग की जा रही है।
लखनपुर जनपद पंचायत के सरपंचों ने कलेक्टर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह को तत्काल हटाने की मांग की है।