कोर्ट परिसर चली गोलियां,,, सुरक्षा के किए गए चौक चौंबंध..अधिवक्ताओं ने कि घटना की कढ़ी निंदा…

0

आचार्य डॉ अजय दीक्षित
कानपुर नगर:-
सोमवार को जिला एवम सत्र न्यायालय कानपुर नगर में न्यायालय परिसर में कुछ अराजकतत्व द्वारा आपस में गोली बारी की घटना को अंजाम दिया था जिसके पश्चात आज प्रशासन हरकत में आया। आज मंगलवार की सुबह से ही कचेहरी की सुरक्षा पुलिस के हवाले रही। सभी प्रवेश द्वारों पर वादकारियों और अधिवक्ताओं की तलाशी लेने के बाद उन्हें कचेहरी प्रांगण में प्रवेश की अनुमति दी गयी। इसके बाद सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी मात्र खानापूर्ती करते देखे गये। लॉयर्स के पूर्व महामंत्री एडवोकेट आर एन सिंह व वीरबहादुर सिंह, अधिवक्ता सचिन दीक्षित, सोमनाथ बाजपेयी, सत्रुहन लाल दीक्षित, रीना शुक्ला,प्रेमा शर्मा ,मनमोहनलाल दीक्षित आदि ने गोली चलने की घटना की निंदा की उन्होंने कहा की इस तरह की घटनाओं से अधिवक्ताओं की छवि धूमिल होती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here