केमिकल फैक्‍ट्री में जबर्दस्‍त धमाके के बाद लगी आग, 24 लोग घायल…

0

अहमदाबाद :- गुजरात के भरूच जिले में मंगलवार सुबह एक केमिकल फैक्‍ट्री में भयानक आग लग गई। आग के साथ प्‍लांट में धमाके हुए जिनकी चपेट में आकर 24 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि झगड़‍िया में केमिकल कंपनी यूपीएल-5 के प्‍लांट में मंगलवार तड़के 2 बजे यह हादसा हुआ। आग पर काबू करने की कोशिश की जा रही है।

चश्‍मदीदों का गहना था कि धमाका इतना जबर्दस्‍त था कि उसकी आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाके की वजह से धरती भी कांप उठी थी। लोग घरों से बाहर निकल आए। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़‍ियां मौके पर पहुंची हैं।

इस हादसे में केमिकल प्‍लांट के करीब 24 कर्मचारी घायल हुए हैं। इन सभी को भरूच और वडोदरा के अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है। धमाके और आग की वजह से धुएं और धूल का गुबार छाया था। फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here